Hindi News:दिल्ली के कालका जी में एक नई पहल की शुरुआत हुई है, जो भारतीय संस्कृति और कला को दीवारों के माध्यम से जीवित करती है। निगम पार्षद योगिता जी के नेतृत्व में शुरू हुई इस परियोजना ने दीवारों को केवल एक संरचना से बढ़कर भारतीय कला और संस्कृति का प्रतीक बना दिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी ने इस प्रयास की सराहना की है, जो न केवल पार्कों को सजाता है, बल्कि दिल्ली को सुंदर और स्वच्छ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। योगिता जी ने इस पहल में देश के विभिन्न कला रूपों को प्रदर्शित किया है, जैसे मधुबनी और पेंटिंग्स, और साथ ही स्वच्छता के संदेश भी दिए हैं। उन्होंने बताया कि उनका सपना कालका जी को दिल्ली का सबसे सुंदर और स्वच्छ वार्ड बनाना है। इस पहल का उद्देश्य केवल शहर को सजाना नहीं, बल्कि लोगों को एक साथ जोड़ना और स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देना है।